रामपुर में जयाप्रदा का अभूतपूर्व स्वागत

रामपुर। उप्र की रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा का करीब पांच साल बाद रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने जया प्रदा को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री आजम खान के गढ़ में पांच साल बाद पहुंची जया प्रदा ने सबसे पहले महापुरुषों को याद किया डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर भी पुष्प चढ़ाए जया प्रदा ने बापू समाधि पर फूल अर्पित किए।